×

कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र के साथ मारपीट कर की जान से मारने की कोशिश।

रिपोर्ट रचित पांडेय।

किशनी/मैनपुरी।
क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी रंजीत कुमार पुत्र मेघनाथ कठेरिया ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह कोचिंग पढ़ने के लिए किशनी आ रहा था जैसे ही घर से निकला तो रामू व किशनलाल पुत्र नत्थू लाल व श्याम पुत्र किशन लाल व रानी देवी पत्नी किशनलाल ने मारपीट की व जान से मारने की कोशिश की तव तक गांव वाले का आ गए तब उक्त नामज़द छोड़कर भागे और कहा कि अगर थाने में रिपोर्ट की तो तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous post

सांसद की पहल से भगवान बुद्ध की नगरी संकिसा, को आदर्श नगर पंचायत घोषित: किया गयामिलेंगे करोड़ों रुपए

Next post

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह पर शहीद परिजन एवम् स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को किया सम्मानित

Post Comment

You May Have Missed