कैड्टस ने तिरंगा रैली निकाल किया लोगों को जागरूक, शकुंतला देवी कालेज में हुआ आयोजन, साफ सफाई को लेकर भी किया जागरूक
कायमगंज/फर्रुखाबाद
शकुन्तला देवी शिक्षण संस्थान में एनसीसी कैंडेट्स द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली का आयोजन किया। इस रैली का शुभारम्भ उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
एनसीसी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा के नेतृत्व में कैडेट्सों की यह तिरंगा रैली संस्थान से शुरू होकर नगर के सीपी तिराहा तक पहुची। इसके बाद वापस विद्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान कैडेट्स ने जहाँ भी गन्दगी देखी वहां साफ सफाई की और लोगो को सफाई के प्रति जागरूक भी किया। प्रधानाचार्य सुतीक्षण श्रीवास्तव ने कहा कि सभी अपने अन्दर देशभक्ति की भावनाओं को जागृत करें और सभी का सम्मान करें। युवा पीढी तथा पढे लिखे लोग अच्छी संभावनाएं एवं अभिलाषाएं तो रखते ही हैं साथ में अपने देश के भविष्य की चिन्ता भी करें। इस दौरान इस दौरान कोतवाली प्रभारी रामऔतार, 4 यूपी गर्ल्स बटालिएन फतेहगढ के हवलदार भूपेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रबन्धक लक्ष्मीनाराण अग्रवाल, ममता सिंह, सन्तोष शर्मा, लक्ष्मी गंगवार, विकास श्रीवास्तव, कु. अक्षिता, क. शायना सहित विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
Post Comment