वोडिंग ग्राउन्ड के सामने पेट्रोल पंप से राशन कोटेदार के साथ हुई 6 लाख रुपए की लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले में इन दिनों पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं के खुलासे करने में जुटी हुई है। बैंक में रैकी कर, बैंक से पैसे निकालने वाले भोले वाले व्यक्तियों से लूट, चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना अपने एक साथी के साथ गिरफ्तार। अभियुक्तों से एक लाख पांच सौ रूपये एवं चोरी की पैसों से खरीदी गयी मोटर साईकिल बरामद। सर्विलांस व एस ओ जी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कैलाश कोल्ड स्टोरेज के पास जीटी रोड से विनोद कुमार दोहरे उर्फ पउआ पुत्र राजेंद्र निवासी जमुआ भट्टा और शाहरुख खान पुत्र कल्लू खान निवासी इंदिरा नगर कस्बा व थाना दिबियापुर जनपद औरैया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को उनके पास से लूटे हुए रुपए में से 1 लाख 500 रुपए व लूट के पैसों से खरीदी हुई एक टीवीएस राइडर मोटरसाइकिल बरामद की गई साथ में उनके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस चार मोबाइल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के ऊपर मुकदमा संख्या 139/25 धारा 302 (2 ), 317 (2)/112 बीएनएस 3/25 आर्म्स एट में थाना कन्नौज में मुक़दमा पंजीकृत किया गया। लूट में सहअभियुक्त रईस दिबियापुर व विजय चौधरियापुर कन्नौज फरार है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि फरार अभियुक्तों को कन्नौज पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विनोद व रईस एक अंतरराज्यीय चोर हैं विनोद कन्नौज जनपद में सौरिख, कानपुर देहात, औरैया और जिला कटनी मघ्यप्रदेश सहित कुल 10 मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि 10 मार्च को बोर्डिंग के सामने पेट्रोल पंप से राशन विक्रेता रामआसरे पुत्र गयाराम राजपूत निवासी अकौडनलपूर्वा थाना व जनपद कन्नौज की मोटरसाइकिल से 6 लाख रुपए अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए गए थे।जल्द ही अन्य लूटेरों को पड़कर शेष रुपए बरामद कर लिए जाएंगे।गिरफ्तार करने वाली टीम सर्विलांस प्रभारी त्रदीप सिंह,एस ओ जी प्रभारी कमल भाटी और प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कपिल दुबे सहित दीपक कुमार ,मनुज चौधरी, शिव शंकर शुक्ला ,सुधीर कुमार, मनोज सिंह ,दुष्यंत यादव अजय सिंह शिवराज यादव, दीपक, शुभम बालियान, अभिषेक, मनीष कुमार, गौरव कुमार, विकास अग्रहरि ,हरिओम, प्रदीप, प्रशांत।
Post Comment