×

OYO होटल बना देह व्यापार का अड्डा पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार का किया भंडाफोड़ संचालक सहित आठ युवक और सात युवतियों को किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। नौजवान युवकों का OYO होटल रंगरेलियां मनाने का अड्डा बन गया है। नौजवान युवकों को रंगरेलियां मनाने के लिए अब जगह की तलाश नहीं करनी पड़ती है। अब नौजवान युवक खुलेआम OYO होटल में रंगरेलियां मनाते मिल जाएंगे। सौरिख रोड पर संचालित OYO होटल पर जांबाज छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने पुलिस बल के साथ अचानक OYO होटल में छापा मारा। संदिग्ध हालत में मिले सात जोड़ों समेत संचालक को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस पकड़े गए 15 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। शहर के सौरिख-विधूना रोड पर स्थित किराये के भवन में OYO होटल संचालित है। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने होटल में छापा मारा। पुलिस देख होटल के अंदर अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद युवक-युवतियां बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे कुछ छिपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एक महिला और छह युवतियों के साथ सात युवकों व होटल संचालक को पकड़ा और उन्हें कोतवाली ले आई।
छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि होटल OYO कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर चलाया जा रहा है। 10 दिन पहले उसे बंद करने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद भी बिना पोस्टर व प्रचार के होटल संचालित किया जा रहा था। पकड़े गए सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post Comment

You May Have Missed