×

ओवरटेक करते समय बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला मौके पर दोनों की हुई मौत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दवा कंपनी में काम कर रहे दो युवकों को गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में बरेली डिपो की रोडवेज बस ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले अनुराग सिंह (24) और अक्षय कुमार (23) के रूप में हुई है।घटना समधन कस्बे में हुई। दोनों युवक एक वाहन को ओवरटेक कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। बस में सवार यात्री भी इधर-उधर चले गए।सूचना मिलते ही समधन चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों की जेब से मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की। अनुराग बढ़पुर स्थित आवास विकास कालोनी का रहने वाला था।वहीं अक्षय आकलगंज गांव का निवासी था। दोनों एक दवा कंपनी में काम करते थे और कंपनी के काम से ही गुरसहायगंज जा रहे थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है।

Post Comment

You May Have Missed