×

कोरोना काल में मां की मौत के बाद मार्ग दुर्घटना में पिता की मौत से बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। चार साल पहले मां की मौत के बाद मार्ग दुर्घटना से पिता की मौत तीन बच्चों के सिर से पिता का साया हट गया।अब बच्चों की परवरिश करेगा कौन। फर्रुखाबाद चौराहा पर सोमवार देर रात हादसे का शिकार हुए अधेड़ की शिनाख्त हो गई। जानकारी पर मोर्चरी पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोरोना काल के दौरान अधेड़ की पत्नी की मौत हो गई थी। मां के बाद अधेड़ की भी मौत से उसके तीन बच्चों के सिर से पिता का भी साया उठ गया है। कस्बे के फर्रुखाबाद चौराहा पर सोमवार देर रात किसी वाहन ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर तक शव हाईवे पर पड़ा रहा और कई वाहन गुजर गए। इस कारण शव क्षत-विक्षत हो गया। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज राम मनोज द्विवेदी ने शव को अस्पताल की मोर्चरी रखवा दिया। कपड़ों की जेब से मिली मंदिर के चंदे की रसीद के आधार पर पुलिस ने शिनाख्त कराकर हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि विशुनगढ़ क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी प्रभात दीक्षित (50) सोमवार को सुबह घर से निकले थे। प्रभात खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। उनकी पत्नी संध्या की कोरोना काल के दौरान चार साल पहले मौत हो गई थी। प्रभात के तीन बच्चे शिवराज, रामराज व बेटी नव्या हैं। मां व पिता का साया सिर से उठने के बाद अब तीनों नाबालिग बच्चों के पालन पोषण की जिम्मेदारी कौन लेगा।

Post Comment

You May Have Missed