14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने की परमिशन न देने पर भीम आर्मी का ठठिया थाने में हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा निकालने की परमीशन लेने ठठिया थाना पहुंचे थे भीम आर्मी के सदस्य। ठठिया थाना प्रभारी द्वारा परमिशन न देने से भीम आर्मी के सदस्यों ने ठठिया थाना में हंगामा काट दिया।
तिर्वा तहसील के ठठिया थाने में भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जाटव अपने साथियों के साथ 14 अप्रैल को निकलने वाली डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा की अनुमति लेने पहुंचे थे। जिस पर ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह द्वारा अनुमति देने से मना कर दिया। इस पर भीम आर्मी के सदस्य भड़कते हुए उन्होंने ठठिया थाना प्रभारी पर तानाशाही का आरोप लगाया। भीम आर्मी के सदस्यों ने थाने में जमकर नारेबाजी की।अरविंद जाटव का कहना है कि पुलिस उन्हें शोभायात्रा निकालने से रोकना चाहती है। उन्होंने बताया कि सीओ तिर्वा और एसडीएम तिर्वा ने शोभायात्रा की संस्तुति कर दी थी। भीम आर्मी ने एक दिन का समय दिया है। अनुमति न मिलने पर थाने में धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
पुलिस का कहना है कि भीम आर्मी ने पहले कभी शोभायात्रा की अनुमति नहीं ली थी। नई परंपरा और नए आयोजनों पर रोक है। इसलिए नई अनुमति नहीं दी जा सकती।उपरोक्त हंगामे के दौरान भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष अरविंद कुमार जाटव, के अलावा विपिन कुमार, रामकुमार, अजीत कुमार, रवि कुमार, गोविंद, सचिन कुमार, नरेंद्र कुमार, आकाश, अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।
Post Comment