×

अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा की परमिशन ना मिलने पर भीम आर्मी ने सैकड़ों सदस्यों के साथ प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी का किया घेराव

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की जयंती को लेकर शोभायात्रा निकालने को लेकर परमिशन ना मिलने पर भीम आर्मी के सदस्यों ने ठठिया थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुये की जमकर नारेबाजी। ठठिया थाना में प्रदर्शन के दौरान यात्रा निकालने को लेकर अड़े भीम आर्मी के सदस्यों ने ठठिया थाना प्रभारी का घेराव भी किया। आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी और सदस्य ठठिया थाना क्षेत्र के औसेर क्षेत्र में शोभायात्रा निकालना चाहते हैं। इसको लेकर बीती 9 अप्रैल को भीम आर्मी के सदस्य ठठिया पुलिस से परमिशन लेने थाने पहुंचे थे।
सदस्यों के मुताबिक यहां ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह ने भीम आर्मी के सदस्यों को यात्रा निकालने की परमिशन देने से मना कर दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि कोई नया चलन क्षेत्र में नहीं होने दिया जायेगा।
थाना प्रभारी द्वारा परमिशन न मिलने पर गुस्साये भीम आर्मी के सदस्यों ने दो दिन में परमिशन ना दिये जाने पर शुक्रवार को थाने का घेराव और प्रदर्शन की बात कही थी। अपने दिये गये अल्टीमेटम के मुताबिक शुक्रवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी और सदस्य ठठिया थाने पहुंच गये।
यहां एक बार फिर पुलिस से यात्रा की परमिशन मांगने पर ना मिलने पर गुस्साये सदस्यों ने थाने में हंगामा शुरू करते हुये धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान भीम आर्मी के लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की।
प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी विजय सिंह जब थाना परिसर से अपनी सरकारी जीप से गंतव्य को जाने के लिये रवाना हुये, तो उपरोक्त प्रदर्शनकारियों ने उनकी जीप का घेराव भी थाने के गेट पर किया, लेकिन थाना प्रभारी गंतव्य को रवाना हो गये। इस दौरान थाने में मौजूद पुलिस कर्मी भी कोई कदम नहीं उठा सके।
बताते चलें कि यात्रा को लेकर भीम आर्मी के पदाधिकारी अड़े हुये नजर आ रहे थे, वहीं किसी भी हाल में यात्रा निकालने की बात पर अड़े हुये थे। इस दौरान सदस्यों द्वारा लगातार नारेबाजी का दौर जारी था।
उपरोक्त मामले में भीम आर्मी के सदस्य अरविंद जाटव ने पुलिस पर यात्रा की परमिशन को लेकर रिश्वत मांगने की बात भी कही। उनका कहना था कि, यात्रा की परमिशन अधिकारियों ने दी है, पर थाना पुलिस नहीं दे रही है।
फिलहाल आर्मी के सदस्य थाने के गेट के बाहर डटे हुये नजर आ रहे थे।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर गहमा गहमी का माहौल नजर आ रहा था।
इस दौरान रामकुमार, अजीत, विपिन कुमार, रवि कुमार, गोविंद, सचिनकुमार, नरेंद्र कुमार, अवनीश, आकाश आदि मौजूद रहे।

Previous post

निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से की जा रही है खुलीं लूट, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अंकुश लगाने का राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

Next post

कोल्ड स्टोरेज में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

Post Comment

You May Have Missed