×

निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से की जा रही है खुलीं लूट, कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने अंकुश लगाने का राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर नवीन शैक्षिक सत्र में निजी स्कूलों द्वारा मन मानी करते हुए अभिभावकों से की जा रही किताबो ड्रेस एवं शैक्षिक पाठ्य सामग्री के नाम पर की जा रही लूट के विरोध में प्रदर्शन किया। और निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए राज्यपाल सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंच कर प्राइवेट स्कूलों द्वारा जो लूट मचा रखी है के सम्बन्ध में महामहिम राज्यपाल संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज़ोनल प्रवक्ता विवेक नारायण मिश्रा ने कहा उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में नए सत्र का प्रारम्भ हो चुका है।उत्तर प्रदेश के निजी स्कूल पूरी तरह से मनमानी पर उतारू हो चुकी है एवं विद्यालय को उन्होंने लूट का तंत्र बना दिया।ये न सिर्फ मनमानी फीस वृद्धि कर रहे हैं,बल्कि अपनी बताई गई दुकानों से किताबें और यूनिफार्म मनमाने दामों पर खरीदने के लिये अविभावकों पर दबाव बना रहे हैं। जिलाध्यक्ष मोहम्मद शाक़िर हुसैन ने कहा इस भीषण महंगाई में जहां एक तरफ अभिवावकों के लिये अपना घर चलाना। मुश्किल हो रहा है। वहीं स्कूलों के इस लूट तन्त्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं। निजी स्कूलों का ये आचरण न लोकतंत्र और न ही कल्याणकारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है।कांग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषक प्रवर्ति की घोर भर्त्सना करती है। एवं माँग करती है कि इस लूट तन्त्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फीस किताबों एवं यूनिफॉर्म के लिये एक न्यायोचित एवं छात्र हितकारी नियमावली बनवाने की कृपा करें।कन्नौज ब्लॉक अध्यक्ष फैशल खान एडवोकेट, यूथ कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान अली,आमिर खान, लियाकत अली,राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप केलकर, आमिर अंसारी एडवोकेट, सत्य प्रकाश शर्मा,सरफ़राज़ हुसैन,महेश बाबू,राजिक अली,साबिर भाई, सर्वेश,गुड्डू गांधी,प्रकाश अवस्थी,जितेंद्र दोहरे,सरोज सहित कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post

उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक की करतूत छात्र को कमरे में बंद कर किया कुकर्म का प्रयास

Next post

अंबेडकर जयंती की शोभायात्रा की परमिशन ना मिलने पर भीम आर्मी ने सैकड़ों सदस्यों के साथ प्रदर्शन के दौरान थाना प्रभारी का किया घेराव

Post Comment

You May Have Missed