इटावा में लायन सफारी के समय में किया गया बदलाव
ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे

इटावा,यूपी। इटावा के लायन सफारी पार्क में बढ़ती गर्मी के चलते पर्यटकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए लायन सफारी प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब 15 अप्रैल से लायन सफारी का गेट सुबह 6:30 बजे से खोला जाएगा, ताकि पर्यटक शेरों के दीदार कर सकें। इन दिनों भीषण गर्मी के चलते पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके चलते सफारी प्रशासन ने यह फैसला लिया है
नए समय के लाभ ये हैं लाभ:
- गर्मी से बचाव: पर्यटक सुबह के ठंडे समय में शेरों को देख सकेंगे और गर्मी से बच सकेंगे।
- बेहतर अनुभव: सुबह के समय शेर अधिक सक्रिय होते हैं, जिससे पर्यटकों को उनका बेहतर अनुभव होगा।
Post Comment