सुशीला हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट/कुलदीप दुबे

इटावा सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर रेलवे स्टेशन इटावा में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन प्रसिद्ध वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ ममता सिंह MBBS MS,DGO के द्वारा किया गया। इस शिविर में करीब 75 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा डॉ ममता सिंह के द्वारा इनका निशुल्क परीक्षण किया गया तथा मुफ्त दवा दी गई व मुक्त जांच भी की गई। इस निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य हमारे समाज में गरीब महिलाएं को स्त्री रोग एवं गर्भावस्था से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए सहायता मिल सके और उनको उचित इलाज मिल सके तथा इस शिविर में पंजीकरण कराने पर नॉर्मल डिलीवरी , सिजेरियन, बच्चेदानी व रसौली के ऑपरेशन पर विशेष छूट दी गई है। इस तरह का आयोजन समय-समय पर सुशीला हॉस्पिटल के द्वारा कराया जाता रहा है। सुशीला हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर डॉक्टर डीके सिंह के द्वारा बताया गया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन आयोजित किए जाएंगे जिससे कि गरीब जनता को मुफ्त सलाह एवं जांच और दवाइयां मिल सके। इसमें बहुत दूर-दूर से मरीज अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए यहां पर आए और उनकी समस्याओं का निराकरण किया गया।
Post Comment