सूफी संत बाबा मुस्ताक शाह के आश्रम पर वार्षिक भंडारे में उमड़ा आस्था का जन सैलाब
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

समधन(कन्नौज)। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सूफी संत बाबा मुस्ताक शाह के आश्रम पर भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के जनपदों से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर बाबा की दुआएं ली।
रविवार को समधन नगर स्थित सूफी संत बाबा मुस्ताक शाह के आश्रम पर आयोजित वार्षिक भंडारा कार्यक्रम में गैर जनपदों से आए सैकड़ो लोगों ने बाबा जी का आशीर्वाद भंडारा का प्रसाद बड़े ही सेवा भाव से ग्रहण किया। इस दौरान कानपुर से आए मोहम्मद हसन ने बताया कि हम बाबा के पास कई बरसों से लगातार आ रहे हैं और बाबा की दुआओं से काफी अच्छा महसूस होता है। गुरसहायगंज से सुधीर कुमार आए और कानपुर से मान्या कुमारी व सुषमा देवी, वेबी देवी तीन-चार वर्षो से बराबर बाबा के आश्रम में आती है और उन्हें बाबा के आशीर्वाद से काफी लाभ मिला है। रुचि देवी पत्नी विजेंद्र कुमार बाबा के पास चार वर्ष पहले बच्चों की मनोकामना के लिए आए थे बाबा के आशीर्वाद से उन्हें एक पुत्र की प्राप्ती हुई है। दिल्ली से आए एसपी उपाध्याय ने बताया कि हम करीब 22 वर्षों से बाबा के पास आ रहा हूं बाबा की दुआओं से आर्थिक तथा आत्मिक शांति मिलती है। नोएडा से आए एसजी रतूड़ी ने बताया कि 17 वर्षों से बाबा के पास जुड़ा हूं हमारी इलेक्ट्रॉनिक की फैक्ट्री नोएडा में है बाबा के आशीर्वाद से काफी फायदा मिल रहा है। इसी तरह दिल्ली से आए कौशल कुमार ने बताया कि करीब 23 वर्षों से बाबा के पास आना जाना लगातार होता है हमारी ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री दिल्ली में है हमें व्यापार में काफी लाभ मिला है। जयवीर सिंह बिधूना से आए इसके अलावा आसिफ खान नोएडा से आय उन्होंने बताया कि हमें बीमारी में काफी लाभ मिला है। गाजियाबाद से आए सिद्धेश्वर मिश्रा, ब्रजदेव साहू ने बताया कि हम लोगों को व्यापार में काफी उन्नति मिली है। इस अवसर पर मौलाना आसिफ, इमरान अली सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Post Comment