पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने 20 चौकी प्रभारियों सहित 26 उपनिरीक्षक की तैनाती में किया फेरबदल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने चलाई तबादला एक्सप्रेस।
एक हेड कॉन्सटेबल सहित 26 एस .आई के कार्यक्षेत्र में किया गया परिवर्तन।
लाइन हाजिर चल रहे तीन एस .आई को मिली फिर से तैनाती। बड़े पैमाने पर हुए इस फेरबदल से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस अधीक्षक द्वारा जल्द ही कई थाने के प्रभारी और इंस्पेक्टर का तबादला कर सकते हैं।
चौकी प्रभारी मण्डी कन्नौज ओमपाल सिंह को चौकी प्रभारी खानपुर थाना ठठिया। चौकी प्रभारी कस्बा तिर्वा पंकज कुमार चौकी प्रभारी मंडी कन्नौज।
गुरसहायगंज कस्बा प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपी गई तिर्वा कस्बा पुलिस चौकी की कमान। मोहन लाल चौकी प्रभारी नौरंगपुर गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी जसोदा। सुनील कुमार चौधरी चौकी प्रभारी जसोदा से चौकी प्रभारी हसेरन इंदरगढ़। राजेश प्रताप सिंह चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी कस्बा छिबरामऊ। देवी चरण साहू थाना गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी अनौगी गुरसहायगंज। राधामोहन शर्मा चौकी प्रभारी अनौगी से चौकी प्रभारी चपुन्ना थाना सकरावा। रजनेश कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर गुरसहायगंज। ऋषिकेश मिश्रा साईबर थाना कन्नौज से चौकी प्रभारी मण्डी छिबरामऊ। कमलेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी मण्डी छिबरामऊ से चौकी प्रभारी रोहली तालग्राम। नीरज कुमार शर्मा चौकी प्रभारी रोहली तालग्राम से चौकी प्रभारी प्रेमपुर छिबरामऊ। संजीव कटारा चौकी प्रभारी प्रेमपुर छिबरामऊ से चौकी प्रभारी समधन गुरसहायगंज। रावेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी इंदिरा नगर गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी चिरैयागंज कन्नौज। राजकुमार पटवा पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी नौरंगपुर गुरसहायगंज। प्रमोद कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी जलालपुर पनवारा कन्नौज। दीपक कुमार चौकी प्रभारी जलालपुर पनवारा कन्नौज से चौकी प्रभारी कस्बा गुरसहायगंज। श्यामपाल सिंह चौकी प्रभारी मझपुर्वा गुरसहायगंज से चौकी प्रभारी औसेर थाना ठठिया। धीरेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी औसेर थाना ठठिया से चौकी प्रभारी मझपुर्वा गुरसहायगंज। सन्तोष कुमार थाना तालग्राम से चौकी प्रभारी एक्सप्रेस-वे थाना ठठिया। अरविन्द कुमार चौकी प्रभारी चपुन्ना थाना सकरावा से थाना छिबरामऊ। रामप्रकाश चौकी प्रभारी खानपुर ठठिया से थाना सकरावा। नन्हेलाल यादव चौकी प्रभारी एक्सप्रेस-वे थाना ठठिया से थाना गुरसहायगंज। राकेश कुमार पटेल चौक प्रभारी कस्बा छिबरामऊ से थाना तिर्वा। राधाकृष्ण पाण्डेय थाना सकरावा से पुलिस लाइन। महेश कुमार शर्मा चौकी प्रभारी हसेरन इंदरगढ़ से पुलिस लाइन। सुधीर सिंह चौकी प्रभारी चिरैयागंज कन्नौज से पेशी कार्यालय क्षेत्राधिकारी तिर्वा। एक साथ इतने स्थानांतरण प्रक्रिया से पुलिस महकमें में देखी गई अफरा तफरी।
Post Comment