शौच करने गई नाबालिग किशोरी को गांव का युवक बहला फुसलाकर ले गया
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
सुधीर सिंह।

शमशाबाद / फर्रुखाबाद
नगर पंचायत क्षेत्र के गांव सुल्तानगंज खरेटा के एक निवासी ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी नाबालिग बेटी जिसकी जन्मतिथि 22 फ़रवरी/2009 है 3 अप्रैल/2025 को समय लगभग सुबह 6 बजे पास के खेत में शौच करने गई थी काफी समय बाद वापस न लौटने पर परिवार के सदस्यों द्वारा खोजबीन करने पर 11 अप्रैल/2025 की रात्रि में ज्ञात हुआ कि उसकी पुत्री को ग्राम सुल्तानगंज खरेटा का ही गोविंद पुत्र महावीर अपने साथ ले गया और वह उसी के चंगुल में है
जिसके बारे में तुरंत जाकर उक्त गोविंद के परिवार वालों से अपनी पुत्री के बारे में पूछा तब गोविंद के भाई सुनील पुत्र महावीर ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज व मारपीट की और दोबारा आने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी ने थाना शमशाबाद में इसकी शिकायत की तब 15 अप्रैल/2025 को थाना शमशाबाद पुलिस ने प्रार्थी की पुत्री को बरामद करके प्रार्थी के सुपुर्द कर दी प्रार्थी की नाबालिग पुत्री ने अपनी मां को बताया कि उसके गांव का ही गोविंद पुत्र महावीर उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था और उसके साथ कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए और उसको धमकी दी थी किसी को बताया तो जान से मार देंगे। किशोरी के पिता ने बताया कि थाना शमशाबाद पुलिस ने प्रार्थी की पुत्री का ना तो डाक्टरी परीक्षण करवाया और ना ही उसकी रिपोर्ट ही अंकित की।
थाना अध्यक्ष पर पीड़ित परिवार ने कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है, थाना अध्यक्ष ने आरोपियों से सांठ-गांठ कर किशोरी को बुलाकर परिजनों के सुपुर्द, कर दिया
थानाध्यक्ष तरुण सिंह ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की है। किशोरी के परिजनों ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
थाना अध्यक्ष शमशाबाद से ईस्ट इंडिया टाइम्स दैनिक अखबार ने बात की तब उन्होंने बताया ये प्रकरण हमारे संज्ञान में नहीं है हल्का इंचार्ज की जानकारी में होगा, मेरे द्वारा पीड़ित को थाने बुलवाया गया है उनके आने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
Post Comment