हिंदू महासभा द्वारा बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग, पांच विपक्षी नेताओं का किया पिंडदान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह




कायमगंज / फर्रूखाबाद
बंगाल में हुए अत्याचार के खिलाफ हिंदू महासभा ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। बैठक में पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज पर हो रहे कथित अत्याचार और पलायन के मुद्दे पर चर्चा की गई। जवाहरगंज सब्जी मंडी स्थित महासभा कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रदेश मंत्री प्रदीप सक्सेना ने की।
उन्होंने पश्चिम बंगाल की स्थिति पर गंभीर चिंता जताई। सक्सेना ने कहा कि राज्य में हिंदू बहन-बेटियों के साथ अत्याचार और हिंसा की घटनाएं बढ़ रही हैं। महासभा ने केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
साथ ही हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में एक अनोखा कदम उठाते हुए पांच विपक्षी नेताओं का पिंडदान किया गया।
महासभा का आरोप है कि ये नेता मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं और हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों पर मौन हैं। कार्यक्रम में शिवमंगल कौशल, अनूप चौबे, रिंकू कौशल, दिनेश बाथम, पप्पू गुप्ता, लाखन कौशल, राममोहन गुप्ता, अनुज, सनी शर्मा और जय सक्सेना सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Post Comment