भाजयुमो नेता और होमगार्ड के बीच बाइक खड़ी करने को लेकर झगड़ा, थाने में होमगार्ड ने जड़े थप्पड़
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह




कायमगंज / फर्रूखाबाद
नगर कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। रेलवे क्रॉसिंग पर बाइक खड़ी करने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री अंबुज गंगवार और होमगार्ड के बीच विवाद हुआ। घटना सुबह साढ़े दस बजे की है।
अंबुज गंगवार रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर में बोल्ट डालने गए थे। पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद था। वहां एक होमगार्ड अपने दो साथियों के साथ बाइक को तिरछा खड़ा किए था। अंबुज ने जब बाइक सीधी करने को कहा तो होमगार्ड भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।
इसके बाद अंबुज शिकायत करने कोतवाली पहुंचे। होमगार्ड भी वहां आ गया और उसने अंबुज को घसीटकर ऑफिस ले जाकर थप्पड़ जड़ दिए। अंबुज ने इसकी सूचना पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक और अन्य भाजपा नेताओं को दी।
जल्द ही करीब 50 भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने इंस्पेक्टर के सामने नाराजगी जताई और घटना की निंदा की। इंस्पेक्टर ने पहले समझौते का प्रयास किया। लेकिन नेताओं के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया।
इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपित होमगार्ड के खिलाफ विभागीय जांच होगी। साथ ही उसकी बर्खास्तगी का प्रयास किया जाएगा। पुलिस के आश्वासन पर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए और कोतवाली से लौट गए।


Post Comment