सालाना उर्स की तैयारियां जोरशोर से शुरू शमसाबाद से कब्बाल मतलूब नियाजी और कानपुर से मशहूर कब्बाल कमर वारसी के बीच होगा जवाबी मुकाबला
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार




कन्नौज। तिर्वा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सालाना उर्स की तैयारियां जोरशोर से शुरू कर दी गई हैं। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मुरैयां बुजुर्ग गांव में इस वर्ष भी मंगलवार 29 अप्रैल की रात खानकाय कादरिया सूफी दुर्वेश हजरत किफायत उल्लाह शाह कादरी रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर उर्स का आयोजन मो. जाहिद शाह कादरी ने किया है।
उर्स कार्यक्रम में फर्रुखाबाद के शमसाबाद से कब्बाल मतलूब नियाजी और कानपुर से मशहूर कब्बाल कमर वारसी की टीम के बीच जवाबी मुकाबले का कार्यक्रम भी होगा।
कार्यक्रम स्थल पर मेले का आयोजन भी किया गया है। पिछली बार की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ कार्यक्रम में शामिल होगी। कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई हैं।


Post Comment