×

किच्छा के चौमुखी विकास के लिए रहूंगा प्रयासरत :- विधायक बेहड़।

रिपोर्ट राजू सहगल, किच्छा (उधम सिंह नगर )

भाजपा के पूर्व विधायक पर लगाया जनता को गुमराह करने का आरोप।

किच्छा। विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि उन्होंने हमेशा विकास की सोच के साथ काम किया है तथा उन्हें बार-बार भटकाने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कभी विकास का रास्ता नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि विधायक बनने के बाद उनके द्वारा विधानसभा अंतर्गत नजीमाबाद बखपुर ग्राम सभा में प्राथमिक अस्पताल बनाने के लिए लंबे समय तक प्रयास किया गया, क्योंकि बड़ा ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद कोई भी अस्पताल न होने के चलते दो दर्जन से अधिक ग्रामों की जनता को प्राथमिक उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। उन्होंने बताया कि लगातार प्रयास के बाद अब नजीमाबाद बखपुर ग्राम सभा में प्राथमिक अस्पताल बनाने का रास्ता साफ हो गया है और जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भूमि ट्रांसफर कर दी गई है तथा प्रपोजल सौंपने के बाद जल्द ही प्राथमिक हॉस्पिटल का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है। बेहड़ ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री धामी से किच्छा में नया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मांगा गया था लेकिन उन्होंने नया कॉलेज बनाने में असमर्थता जताते हुए नगर स्थित जीजीआईसी के सौंदर्यकरण तथा तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया था। बेहड़ ने बताया कि अब करीब 4 करोड़ की लागत से जीजीआईसी में ऑडिटोरियम तथा नए कक्षा-कक्षों का निर्माण, अन्य सुविधाएं एवं करीब 50 लाख की लागत से पुरानी बिल्डिंग की मरम्मत का एस्टीमेट शासन को भेजा गया है एवं सीडीओ की अध्यक्षता वाली समिति ने भी प्रस्तावों को मंजूरी देकर शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। बताया कि शिक्षा मंत्री से इस संबंध में वार्ता हो गई है और करीब चार माह के अंतराल में बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बेहड़ ने बताया कि पंतनगर कॉलेज को भी राजकीय इंटर कॉलेज बनाने की प्रक्रिया गतिमान है तथा वर्तमान में यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में इंटर कॉलेज संचालित हो रहा है। बताया कि प्रबंध समिति ने इंटर कॉलेज को सरकार के अधीन करने के लिए एनओसी दे दी है तथा शिक्षा विभाग का परफोरमा जो कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा पूरा किया जाता है, परफोरमा पूरा होते ही विद्यालय का राजकीय कारण हो जाएगा और इंटर कॉलेज में नए भवन बनाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा के लिए बहुत सारे महत्वपूर्ण कार्य हैं जो कि अंतिम चरण में चल रहे हैं। बताया कि फायर ब्रिगेड स्टेशन का निर्माण अंतिम चरण में है, नाबार्ड से जल्द ही बजट मिल जाएगा। बेहड़ ने कहा कि नगर में तीन विशाल स्वागत द्वार के निर्माण का कार्य चल रहा है तथा एक स्वागत द्वार के निकट से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के लिए विधायक निधि से धनराशि जारी कर दी गई है तथा तीनों स्वागत द्वार के निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद सौंदर्यकरण एवं सुंदरता के मामले में किच्छा नगर एक अलग पहचान कायम करेगा। कहा कि रेलवे स्टेशन से नगला तक फोरलेन निर्माण की पहली किस्त जारी हो गई है, विद्युत लाइन शिफ्टिंग का काम जल्दी शुरू होने वाला है और निर्माण कार्य भी अगले वर्ष शुरू हो जाएगा। कहा कि आदित्य चौक से दीनदयाल चौक तक सड़क चौड़ीकरण के बीच दर्ज की गई आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है, आगामी एक दो महीने में सड़क निर्माण की पहली किस्त मिलने के बाद विद्युत पोल, पाइप लाइन हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी नेता द्वारा तीन स्वागत द्वार के निर्माण में साढ़े 4 करोड रुपए की लागत बताते हुए जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया, जबकि करीब सवा करोड़ की लागत में तीनों स्वागत द्वार बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक का नाम लिए बिना कहा कि सरकार उनकी है और जनता को गुमराह करने की बजाय पूर्व विधायक को अपने अधिकारियों से जानकारी लेकर बयान बाजी करनी चाहिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के नाम पर झूठी वाहवाही लूटने वाले भाजपा के पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उधम सिंह नगर जिले में मात्र किच्छा ही ऐसा क्षेत्र है जहां हजारों एकड़ सरकारी भूमि उपलब्ध है, इसीलिए तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा तमाम प्रोजेक्ट यहां लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें झूठा श्रेय लेने का कोई शौक नहीं है क्योंकि जनता सब जानती है कि कौन विकास की सोच के साथ काम करता है और कौन दिखावा कर झूठी वाहवाही लूटता है। कहा कि किच्छा में सरकारी भूमि उपलब्ध होने के चलते आज किच्छा की जनता को प्रोजेक्ट का लाभ मिल रहा है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि खुरपिया के लोगों को बसाने के बाद ही क्षेत्र में स्मार्ट सिटी आएगी। उन्होंने विस्तारीकरण की जद में आ रही पंतनगर की संजय कॉलोनी तथा अन्य कॉलोनी के मामले में भी पूर्व विधायक पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी प्रभावित लोगों को खुरपिया में बसाने की पैरवी की गई थी और वे आज भी विकास कार्यों का समर्थन करते हुए हर प्रभावित परिवार को बसाने की वकालत कर रहे हैं। बेहड़ ने कहा कि वह अपने विकास के लक्ष्य से भटकेंगे नहीं और विधानसभा के चौमुखी विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो काम पिछले 10 वर्षों में नहीं हुए हैं, उससे अधिक कार्य अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में करके दिखाएंगे।

पासपोर्ट फोटो परिचय, तिलकराज बेहड़, विधायक, किच्छा।

Post Comment

You May Have Missed