सीएम से व्यापारियों को अतिक्रमण में राहत दिलाए जाने की मांग
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन




उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: शहर की सड़के अन्य शहरों की सड़कों से चौड़ी है: राजकुमार
बाजपुर।हाई कोर्ट के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा शहर में अतिक्रमण को लेकर लाल निशान लगाए जाने से व्यापारी भयभीत है। व्यापारियों को राहत दिलाने जाने की मांग को लेकर ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार के के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम डॉ अमृता शर्मा को सौंपकर व्यापारियों को राहत देने की मांग की। ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार ने बताया अन्य शहरों से बाजपुर शहर की सड़के चौड़ी है। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा हल्द्वानी बस स्टैंड से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक 50 फीट सड़क के विच सेंटर से। शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन तक 55 फीट सड़क के बीच सेंटर से लिया गया है। रेलवे स्टेशन से मुड़िया तिराहे तक सड़क के बीच सेंटर से 65 फिट लिया गया है।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जनहित में देखते हुए बाजपुर के व्यापारियों को अतिक्रमण के मनको में राहत दिलाए जाने की मांग की। इस मौके पर उत्तराखंड दलित समाज सुधार संगठन के अध्यक्ष अनिल बाल्मीकि,पवन मेहता, महेश कुमार,सतीश कुमार उर्फ वीर,अभिषेक कुमार,सुनील कुमार,सूरज यादव,संजय रूहेला,नीरज कुमार आदि मौजूद थे।


Post Comment