विश्व आद्रभूमि दिवस के अवसर पर बर्ड वाचिंग कार्यक्रम तेजवापुर ब्लॉक के मैला ताल पर हुआ संपन्न
मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच: कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चो को पंछी पहचानना, पंछियों का पर्यावरणीय महत्व, आद्र भूमि संरक्षण आदि के बारे में जानकारी दी गई। उपरोक्त तालाब के आस पास सारस, सफेद बगुला, किंगफिशर, मॉरहेन, नॉर्थन पिनटेल, आदि पंछी दिखाई दिए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख रमाकर पाण्डेय,प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, नानपारा एसडीओ अशोक कुमार, बहराइच प्रभारी वन सुरक्षा दल दीपक सिंह, बहराइच वन क्षेत्राधिकार मोहम्मद शाकिब, कैसरगंज वन क्षेत्राधिकार अभिषेक सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित वर्मा, तेजवापुर बीट प्रभारी प्रमीत सिंह, तेजवापुर सेक्सन इंचार्ज प्रशिक्षण वर्मा, वनरक्षक प्रताप सिंह राणा, महर्षि वाजपेई समेत प्रधानाचार्य श्री सुरेश सिंह कुशवाहा, प्रधान वा प्रधान प्रतिनिधि गण समेत वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।
Post Comment