ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कार्यक्रम में विद्यालय मे इसी वर्ष बोर्ड परीक्षाओं में क्रमशः कक्षा 10 एवं कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं में से ससम्मान उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। जिन छात्र छात्रों के अंक 90% या उससे अधिक थे उन समस्त छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन की ओर से एक शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर विद्यालय की निर्देशक डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में समस्त ससम्मान उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के लिए बधाइयां एवं उनके माता-पिता को इस अभूतपूर्व मार्ग दर्शन हेतु बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हरीश पचौरी ने किया। प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने समस्त अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं का श्रेष्ठ सूची में आना केवल माता-पिता के लिए ही खुशी की बात नहीं बल्कि यह विद्यालय के लिए भी एक अभूतपूर्व गौरव का विषय है। कक्षा 10 के प्रभारी स्नेहकांत वाजपेई एवं कक्षा 12 के प्रभारी पंकज शुक्ला इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे एवं सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दीपक जैना ने किया।