ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
कभी कभी पुलिस द्वारा सराहनीय कार्य जनता की भलाई के लिए करना मिसाल बन जाती है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला फर्रुखाबाद के तिकोना चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह और हमराही सिपाही अजय सिंह ने चौकी के अन्दर 500 लीटर की पानी की टंकी रखवाई है इससे निकलने वाले राहगीरों को भीषण गर्मी में पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके अब बाजार से पानी खरीद कर नहीं पीना पड़ेगा। इस सराहनीय कार्य के लिए जनता मित्र पुलिस की तारीफ कर रही है एवम् रहगीरो द्वारा पानी पीकर खूब प्रशंसा की पुलिस द्वारा किए गए इस कार्य की पूरे जिले में खूब प्रशंसा हुई