ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी

अमृतपुर/फर्रुखाबाद/
थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करनपुर दत्त के मजरा भुढ़ियन में शनिवार को उस समय हाहाकार मच गया जब शुक्रवार से लापता चल रहे 9 वर्षीय मासूम का शव बाढ़ के पानी में तैरता मिला। मासूम की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम छा गया और घर-घर से रोने की आवाजें गूंज उठीं। मृतक बच्चे की पहचान हिमांशु राजपूत पुत्र रामरतन के रूप में हुई है। वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। परिवार वालों के लिए हिमांशु घर का चहेता और सबसे लाड़ला बच्चा था।
वह शुक्रवार दोपहर से लापता था। शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे हिमांशु अचानक घर से लापता हो गया। परिवार वालों ने आसपास के गांवों, रिश्तेदारों और नाते-रिश्तेदारों तक हर जगह उसकी तलाश की। देर रात तक खोजबीन की जाती रही। किसी अनहोनी की आशंका में परिजनों ने पुलिस को भी इसकी सूचना दी। बाढ़ के पानी में तैरता मिला शव
शनिवार सुबह करीब 11:10 बजे गांव से कुछ दूरी पर ग्रामीणों ने बाढ़ के पानी में एक शव देखा। करीब से देखने पर वह शव मासूम हिमांशु का निकला। यह दृश्य देखकर ग्रामीणों की आंखें भर आईं और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मां की चीख सेपूरा गांव दहल गया। बेटे की लाश देखकर मां रामकली बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ीं। उनके रोने-बिलखने की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद हर कोई भावुक हो उठा। पिता रामरतन गहरे सदमे में हैं और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भारी पुलिस बल पहुंच कर जांच शुरू की। सूचना पर अमृतपुर थाना अध्यक्ष मोनू शाक्या भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। हर किसी की आंखें नम हो गईं। बच्चे की मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि बाढ़ के पानी ने इस बार लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया है। खेत, मकान, मवेशियों के बाद अब मासूम की जान चली जाना गांव वालों के लिए बेहद दर्दनाक है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *