ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

नगर के एनएकेपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कर्मचारियों की पिटाई से हड़कंप मच गया। पुलिस ने चार हमलावरों को पकड़ लिया है। कालेज में बाबू सिंह डिग्री कॉलेज आयुर्वेदाचार्य महाविद्यालय के करीब ढाई सौ‌ छात्रों का सेन्टर है। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे की परीक्षा चल रही थी। बीते दिन परीक्षार्थी की बाइक से उसका मोबाइल फोन चुरा लिया गया था। जिसकी कालेज प्रशासन से शिकायत की गई थी। बाइक से परीक्षार्थियों का सामान चोरी होने की आंशका में हाता मिडू खां निवासी राजेंद्र दिवाकर एवं बालाजीपुरम निवासी कमलेश चन्द्र मिश्रा, चपरासियों को निगरानी में लगाया गया। कालेज के सामने गगन कैंडी अस्पताल में मरीज को दिखाने गया युवक परीक्षार्थी की बाइक के ऊपर बैठ गया। चपरासी दिवाकर ने युवक को बाइक पर बैठने से मना किया तो वह युवक यह कहकर झगड़ा करने लगा कि सड़क क्या तुम्हारे बाप की है विवाद बढ़ने पर कर्मचारियों ने युवक की पिटाई कर दी। बताया जाता है कादरी गेट क्षेत्र में रहने वाले युवक ने फोन कर साथियों को बुला लिया। चार बाइकों से आठ युवक पहुंचे जो‌ गेट खोलकर कालेज के अन्दर घुस गए जिन्होंने ढूंढ कर‌ चपरासियों की फिल्मी स्टाइल में पिटाई की। उस समय परीक्षा छूट जाने के कारण परीक्षार्थी बाहर निकल‌ रहे थे। जबरदस्त मारपीट के कारण परीक्षा केन्द्र पर भगदड़ मच गई।भगदड़ में कई छात्र छात्राएं गिर गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार हमलावरों को पकड़ लिया। जिनको‌ कोतवाली ले‌‌ जाया गया। कालेज के चपरासियों के अलावा कई शिक्षक शिक्षिकाएं कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने मामले को निपटाने का प्रयास किया। जब पुलिस को पता चला की‌‌ कालेज के प्रबन्धक डाक्टर हरिदत्त द्विवेदी मामले की रिपोर्ट दर्ज करायेंगे तो पुलिस ने मामला निपटाने से हाथ खड़े कर लिए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *