ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर/नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.9 मजरा बख्श में 200 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास किया। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर नगर में विकास गंगा अनवरत बहती रहेगी। जनभावनाओं के अनुरूप विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। बाजपुर का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। वार्डवासियों ने चेयरमैन गित्ते का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभासद प्रतिनिधि शमशेर अली, नन्हे खाँ, मुन्ने खाँ, शाहिद हुसैन, अलताफ हुसैन, विजय पाल, साज़िद हुसैन, असलम, काका आदि थे।