रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सोमवार को आशा और संगिनी कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. अमित गुप्ता ने की। बैठक में महिलाओं के संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने, गर्भवती महिलाओं की समय पर जांच व उपचार तथा अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी बागपत में भर्ती कराने जैसे अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
डॉ. गुप्ता ने सभी आशाओं को निर्देशित किया कि वे क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती महिला की पहचान कर उन्हें प्रसव हेतु सीएचसी बिनौली लाएं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान निशुल्क अल्ट्रासाउंड, जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
बैठक में ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि यदि कोई आशा कार्यकर्ता किसी महिला का प्रसव निजी अस्पताल में कराती है, तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आशाओं को यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक माह नसबंदी के लक्ष्यों को पूरा करें, H B NC पोर्टल पर रिकॉर्ड समय से अपडेट करें और 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के आयुष्मान व फैमिली कार्ड बनवाने में सक्रिय सहयोग करें।
इस मौके पर वीसीपीएम प्रमोद कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट संजीव कुमार संगिनी सुनीता जैन रीना सरिता तोमर उर्मी कृष्णा, आशा सोनिया गीता पुरी सत्यवती अंशु कमलेश सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।