ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के भटासा निवासी रागिनी (21) पुत्री वीरेंद्र साईकिल से सीएचसी अपनी दवा लेने आई थी वह अपनी साईकिल सीएचसी गेट पर खडी कर अंदर दवा लेने चली गई। जब वह दबा लेकर बाहर आई तो उसकी साईकिल वहां नहीं थी जहाँ उसने खडी करी थी। उसने इधर उधर बहुत खोजा लेकिन उसकी साईकिल का कही पता नहीं चला सीएचसी के डॉ अमित कुमार ने भी खोज बीन की लेकिन साईकिल का कही पता नहीं चला। अंत मे रागिनी ने साईकिल गुम होने की शिकायत पुलिस चौकी पर की।
यह टप्पेबाजी आज कोई नई नहीं है इससे पहले भी सीएचसी गेट से कई मोटर साईकिले और साईकिले उठ चुकी है।