रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत / गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक पर फावड़ा और खुर्पी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से घायल युवक बेहोश हो गया। घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बाघु निवासी कैलाश पुत्र इकराम ने तहरीर में कहा है गांव के ही जीत उर्फ अजीत के साथ कहासुनी के बाद फावड़ा और खूर्पी से हमला कर दिया। हमलावर ने मारपीट के दौरान गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
हमले में घायल कैलाश बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी जीत उर्फ अजीत को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है मामले की जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।