रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बड़ौत/बिनौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवजात बच्चों में की नर्सरी भरती शुरू कर दी है।चिकित्सा अधीक्षक डॉ अमित गुप्ता ने सभी संगिनी बहन व आशा को निर्देश दिए हैं 28 दिन के कम्युनिटी में किसी भी प्रकार कि कोई भी परेशानी व बीमारी जैसे जैसे बच्चे का दुध न पीना शरीर का ठंडा होने पड़ना ही हाइपोथर्मिया और। बच्चों का शरीर ज्यादा गर्म होना हाइपरथेरीमिया होना बच्चे के शरीर हाथ पैर बांध का नीला पड़ना बच्चे का वजन 2.5केजी से ही कम होना बच्चे को झटका आना पीलिया आदि की बीमारी उन्होंने कहा सभी आशा व संगिनी बहन आपने अपने क्षेत्र पर घर घर जाकर देखे कि 0 से 28 दिन के बच्चों को कोई परेशानी तो नहीं है जेसे बच्चे को सांस लेने में मे तकलीफ हो अपनी मां का दुध सही से नहीं पी रहा हो बच्चे को पीलिया होने की संभावना या लक्षण हो बच्चे को बुखार हो या बच्चा। किसी तरह कि एक्टिविटी नहीं कर रहा हो जैसे सुना रोना इत्यादि इस तरह के लक्षण वाला बच्चा अगर आशा या संगिनी बहन को एनीएनसी विजिट के दौरान मिलता है तो तो उसे अब सीधे बिनौली सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर लेकर आए पहले स्वास्थ्य केंद्र पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी पहले बच्चों को जिले स्तर पर रेफर किया जाता था लेकिन अब बिनौली सीएचसी पर बच्चों कि नर्सरी की सुविधा चालू हो गया है