रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली थाना परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, अध्यक्षता थानाध्यक्ष शिव दत्त ने की। समाधान दिवस में 9 शिकायतें दर्ज हुईं, सभी शिकायतें भूमि विवाद से संबंधित रहीं।
5 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, 4 शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष शिव दत्त ने अधिकारियों से कहा सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, जनता को त्वरित न्याय मिल सके।
समाधान दिवस में लेखपाल विरेन्द्र बैसला, अंकुर वालियान, मुकुल क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव एस आई नरेश चंद यादव कस्बा चौकी इंचार्ज नीलंकात ऋषभ खटाना हारून अली राहुल दीक्षित आदि पुलिसकर्मी वह ग्रामीण मौजूद रहे