चारा मशीन से यूवक का हाथ कटकर जमीन पर गिरा हालत गंभीर
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/09/Screenshot_20240420-181331_Gallery-1024x746.jpg)
* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव अहमदगंज निवासी सौरभ (28) घर पर इंजन बाली चारा मशीन से भैस के लिए चारा काट रहा था तभी उसका सीधा हाथ चारा मशीन मे चला गया और हाथ कटकर ज़मीन जा गिरा गंभीर हालत मे परिजन सीएचसी लाये जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Post Comment