×

सीढी पर चढते समय फिसला पैर, मौत, परिवार मे मचा कोहराम शराब पीने का आदि था मृतक


कंपिल/फर्रुखाबाद
मोहल्ला पट्टी मदारी में सीढी पर चढते समय अघेड़ का पैर फिसला गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था।
नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी 45 बर्षीय नन्हकू बाथम चौराहे पर चाट की ठेली लगाता था। उसका इकलौता पुत्र अजय पत्नी के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। नन्हकू घर में अकेला रहता था। नन्हकू शराब पीने का आदी था। सोमवार देर शाम नन्हकू शराब के नशे में घर की सीढ़ी से छत पर जा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया। जिससे वह सिर के बल जमीन पर आ गिरा। घर में अकेला होने पर किसी को घटना की जानकारी नहीं हुयी। जिससे कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी। मोहल्ले वालो ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर परिजनों को सूचना दी।

Previous post

आगामी त्योहार नवरात्रि,दुर्गा पूजा दशहरा त्योहार को लेकर क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया पीस कमेटी की बैठक।

Next post

गृह जनपद में स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने दिया धरना, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

Post Comment

You May Have Missed