ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज/ जिलेभर के अलग-अलग आखाड़ा द्वारा इमाम हुसैन की शहादत की याद में क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान या अली या हुसैन के नारों से इलाका गूंजता रहा। कहा जाता है हज़रत इमाम हुसैन अपने परिवार के साथ 71 साथियों सहित कर्बला के मैदान में शहीद हो गए थे।इमाम हुसैन इस्लाम के लिए शहीद हो गए कातिलों के आगे सिर नहीं झुकाया। इस्लाम को मानने वाले लोगों ने हज़रत हुसैन की याद में जुलूस के दौरान विभिन्न अखाड़ों द्वारा हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। ठठिया में भी बडी अकीदत से ताजिया निकाला गया जगह जगह लंगर और शरबत का इंतजाम किया गया। रिजवान हुसैन, लल्ला,सानू, गुड्डू, राजेश यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य, शमीम एडवोकेट, मुस्तकीम, फैयाज, राजू ट्रेलर आदि लोग मौजूद रहे।
बिशुनगढ़ में मोहल्ला जिलापुरी से ताजिया जामा मस्जिद इमामबाड़े पर पहुंचा अकीदतमंदों ने फातिहा दरूद पढ़ी वहां से दोनों ताजिया गश्त करते हुये मंजिल की तरफ आगे बढ़ते गए जगह-जगह कुरआन ख्वानी व फातिहा का सिलसिला चलता रहा अकीदत मंदो ने मन्नत की मेहंदी व चांदी के चिराग जला कर फातिहा दिलाई I
अखाड़े में बच्चों और बुजुर्गों ने करतब दिखाए अकीदत मदों ने फातिहा दिला कर शर्बत पिला कर लंगर लुटाया देर शाम कर्बला में ताजिए सुपुर्द ए खाक किए गए ताजियों के साथ भारी संख्या में पुलिस दल बल के साथ थानाध्यक्ष गौरव कुमार मुस्तैद रहे ।
इस दौरान सदर ताजियादार मो० शकील,लईक अहमद रिजवी,खलीफा अकबर हुसैन,अखिल भारतीय लोधी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ भाजपा नेता रामबख्श लोधी वरिष्ठ भाजपा नेता जिला प्रतिनिधि सदस्य सुधीर कुमार दिवेदी,व्यापार जिला मंत्री सर्वेश राठौर, अख्तर हुसैन अध्यापक चांद बेग,
सयूम सिद्दीकी,अब्दुल अजीज अब्दुल मजीद
गुड्डू सिद्दीकी,छोटे मिस्त्री राजन,साजिद मंसूरी,गुड्डू टेलर,रहीस मंसूरी, असपा नेता नेम कुमार पुच्चु,सलमान वारसी
मकसूद अली,छुट्टन खाँ आदि लोग मौजूद रहे ।
गुरसहायगंज में मोहर्रम के जुलूस में शिरकत करते हुए समाजसेवी मुनीर कुरैशी
समाजसेवी मुनीर कुरैशी ने कहा मोहर्रम के अवसर पर हम इमाम हुसैन की कुर्बानी को श्रद्धा से याद करते हैं। उनका जीवन हमें सच्चाई और इंसाफ के लिए खड़े होने की सीख देता है। हमें उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर जीवन में उन्हें अपनाना चाहिए। करबला के शहीदों को सलाम।
इस मौके पर, शहर काज़ी हाजी हाफिज जुम्मन, मोहम्मद फ़ैज़ान, अमन, दिलशाद, हिप्पी फारूखी, कमर मियां, चांद मियां, सलमान कुरैशी, जीशान, आदि लोग मौजूद रहे।