ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद। शिव शक्ति वृद्ध आश्रम समिति द्वारा संचालित अपना घर आश्रम में रह रहे मानसिक अस्वस्थ प्रभुजियों के बीच डीपीएस स्कूल के बच्चों ने पहुंचकर उपहार भेंट किये।
शुक्रवार को डीपीएस कॉलेज की रिचा खरे की नेतृत्व में महिला टीचर्स शालिनी यादव, दर्शिका सिंह, समृद्धि रावत, काजल यादव, अक्षरा बंसल, इसका गुप्ता के साथ लगभग 100 बच्चे ने अपना घर आश्रम में रह रहे प्रभुजिओ को एक-एक कर अपने हाथों से उपहार प्रदान किया। जिन्हें पाकर प्रभु जी काफी प्रफुल्लित हुए। अपना घर आश्रम के अनिल लहरी में सभी बच्चों को जानकारी देते हुए बताया इस आश्रम में लावारिस बेसहारा मंदबुद्धि सड़कों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर लावारिस स्थिति में घूमते हुए जिन्हें अपने घर का भी अता-पता नहीं मालूम होता, ऐसे लोगों को इस आश्रम में निशुल्क जन सहयोग से रखा जा रहा है। जिन्हें उनकी याददाश्त लाने के लिए प्रतिदिन दवाएं दी जाती है,ं जिससे उनकी याददाश्त वापस आने पर उनके घर वालों को सुपुर्द कर दिया जाता है। आश्रम लगभग 2017 से आज तक 200 लोगों को उनकी याददाश्त आने पर उनके घर वालों को सुपुर्द कर चुका है। इसलिए इस आश्रम का नाम अपना घर रखा गया है, जिसका कोई घर नहीं होता।