ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद। जेडाझाल की पुलिया मछरियाई पर पक्की दीवार लगाने से कताना, जैतपुर देवा, नगला जगन्नाथ, सरवपुर आदि गांवों की लगभग 1500-1600 बीघा धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। इस मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेई से बात कर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा। रामनिवास यादव ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से हजारों बीघा धान की फसल जलभराव के कारण हर साल नष्ट हो रही है। किसानों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दी थी, लेकिन किसी ने कोई समाधान नहीं निकाला। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को किसानों की समस्याएं नहीं दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि देश का अन्नदाता किसान है, देश की नींव किसान है और देश की रीढ़ किसान है। इसके बावजूद उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है, जो भविष्य में भारी पड़ेगा। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही खेतों में भरा पानी नहीं निकाला गया, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, हरविलास यादव, जिला महामंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, अजय यादव, रायसिंह, राधाचरण, रवी प्रकाश, सुनील कुमार, रामकिशन, दिलीप कुमार, जिमीपाल, वीरेश कुमार, रामगोपाल, विशेष कुमार, निरंजन सिंह, रामनाथ, राकेश कुमार, रामवीर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *