ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी (आर0 ओ0, ए0आर0ओ0) की परीक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी रमेश रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया और परीक्षार्थियों से वार्तालाप भी किया। यहां पर दी जारी व्यवस्थाओं से परीक्षार्थी संतुष्ट नजर आए। सर्वप्रथम वह किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां, 600 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।
उन्होंने, कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ बायोमेट्रिक व्यवस्था को भी देखा। इसके पश्चात जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां, पर 480 बच्चे परीक्षा दे रहे हैं। वहां पर व्यवस्था में लगे कर्मचारियों के अतिरिक्त सभी को बाहर जाने के आदेश दिए। साथ ही पेयजल की समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया। जिससे, परीक्षार्थियों को कोई परेशानी न हो। इसके पश्चात जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंड डोमिनिक स्कूल शिकोहाबाद गए जहां पर 600 बच्चे परीक्षार्थी दे रहे है, जिलाधिकारी ने यहां पर कंट्रोल रूम को देखने के साथ-साथ बच्चों की आईडी चेकिंग की व्यवस्था को भी देखा
अंत में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महावीर दिगंबर जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज पहुंचे।जहां पर 480 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने यहां की व्यवस्थाओं को अवलोकित करने के पश्चात कंट्रोल रूम में दी जा रही व्यवस्थाओं को देखा और व्यवस्था में लगे समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी सतर्कता के साथ परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की हिदायत दी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी विशु राजा भी मौजूद रहे।