ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फ़िरोज़ाबाद / सृजन अभियान के अंतर्गत ब्लाक मदनपुर के गांव परिहारमऊ में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गरीब , किसान मजदूरों सहित सभी वर्गों को उनका हक और सम्मान दिला सकती है तथा देश में खुशहाली और विकास ला सकती है कांग्रेसियों ने हमेशा समर्पित होकर लोगों की भलाई के लिए काम किया है जरूरत पड़ने पर त्याग और बलिदान दिए हैं जान भी न्योछावर की है रामनिवास यादव ने कहा कि आज देश और प्रदेश की सत्ता में बैठी पार्टी नफरत और झूठ फैलाकर लोगों को गुमराह करके देश को लूटने का और लोगों के भविष्य को बर्बाद करने का काम कर रही हैं ।
इसके अलावा जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह यादव एवं जितेंद्र तिवारी , जिला महासचिव अजय यादव , अनिल यादव , जिला सचिव संजय यादव एवं ब्लॉकध्यक्ष ओम प्रकाश यादव ने भी विचार व्यक्त कर लोगों से कांग्रेस पार्टी में जुड़ने का आवाहन किया l
कार्यक्रम में रवेन्द्र सिंह , अनिल चक , हरिओम , चंद्रभान , गेदालाल , अर्जुन सिंह , राजकुमार , जितेंद्र सिंह , विनोद कुमार , लक्ष्मी नारायण , चंद्रकेश , रघुवीर सिंह , अजय चक , प्रदीप कुमार , कर्मवीर सिंह , श्रीनाथ यादव सहित अनेकों लोग मौजूद रहे l संचालन अनिल यादव ने तथा अध्यक्षता मोहनलाल यादव ने की l