ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार


कन्नौज। बेटे और बहू के प्रताड़ना से परेशान बुजुर्ग महिला ने घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव को कब्जे में ले लिया मौके पर मौजूद लोगों ने महिला की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी के अनुसार ठठिया थाना कस्बा के रहने वाले श्रीकिशन राठौर की पत्नी विमला देवी उम्र 65 वर्ष
के तीन पुत्र हैं। इसमें विनोद, मनोज, नीरज हैं। सभी बेटे अपने परिवार के साथ अलग अलग रहते हैं।
सोमवार को महिला का शव घर से तीन किलोमीटर की दूरी पर कुरियाना गांव के पास एक इंटर कॉलेज के निकट एक पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता पाया गया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
लोगो ने बताया कि मृतिका अपने छोटे बेटे और बहू की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है ।