ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

ठठिया/कन्नौज। सावन के आखिरी सोमवार को इन्द्रेश्वरनाथ मंदिर पर आयोजित धुऑंधार जवाबी कीर्तन के दोनों कीर्तनकारो ने ऐसा समां बांधा की श्रोता रात भर थिरकने और झूमने को मजबूर हो उठे। सावन के चौथे सोमवार पर इन्द्रेश्वरनाथ मन्दिर ठठिया में धुऑंधार जवाबी कीर्तन मुकाबला का दौर रात 9 बजे शुरू हुआ जो सुबह तक चला। दोनों फनकारों के भजन कीर्तन मुकाबले में श्रोता नाचते
हुए नजर आए। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद कीर्तनकार शम्भू हलचल एण्ड पार्टी कानपुर एवं ज्योति कमल एण्ड पार्टी बाराबंकी के मध्य जोरदार जवाबी मुकाबला हुआ। ज्योति कमल ने सरस्वती वंदना के बाद कहा- भगवती वंदना करूं मां वंदना तुम्हारी, मां वंदना हो वंदना हमारी.. को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्तिभाव में डुबो दिया। तुम्हारा लहज़ा बता रहा है,कि तुम्हारी दौलत नई नई है। विना पंजे के ये सूना संसार है। सहित एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। वहीं शम्भू हलचल एण्ड पार्टी कानपुर ने प्रतिद्वंदी पार्टी के सवाल का गीत के माध्यम से जवाब देने के बाद, समय से पहले भाग्य से ज्यादा किसी को कुछ भी मिला नही है, सवाल दागा। इस दौरान निरंकार अग्निहोत्री प्रधान पति ठठिया, लल्ला अवस्थी, चन्द प्रकाश मैनेजर,पंकज पाठक , संतराम कटियार, योगेन्द्र कुशवाहा पूर्व प्रधान, नीलू गुप्ता , अवधेश राठौर, टिल्लू अनजाना कीर्तनकार, बाबू सिंह कुशवाहा,अंकुर तिवारी, अनूप राठौर, विक्की चौहान, पंकज अग्निहोत्री सहित बढ़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।