ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद-
फर्रुखाबाद प्रापर्टी डीलर की कार में हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिससे अफरा तफरी मच गयी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थाना जहानगंज के ग्राम रूनी के निवासी सूरज ठाकुर प्रापर्टी डीलर है।वह अपनी कार से बेबर रोड धनसुआ के निकट शराब ठेके पर पहुचे व अपनी कार से उतरकर आगे खड़ी अपने साथी की कार में बैठ गये। उसी दौरान आठ दस हमलावर आये और सूरज की खड़ी कार में तावड़ तोड़ लगभग आधा दर्जन फायर करे जिसमें तीन गोली कार में लगी एक गोली कार के शीशे में लगी जिससे कार की खिड़की का शीशा टूट गया गोली चलने से भगदड़ मच गई हमलावर असलाह फैलाते हुए फरार हो गए सूचना मिलने पर कोतवाल फतेहगढ़ रणविजय सिंह सेन्ट्रल जेल चोटी प्रभारी किरन पाल नागर आदि। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की पुलिस को मौके से तीन खौखे भी बरामद हुए हैं।फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि गोली चलाई गई है जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।