विभाजन विभीषिका पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई।



फिरोजाबाद । जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में विकास भवन के सभागार कक्ष में विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन किया गया।
विभाजन विभीषिका पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें, बड़ी संख्या में विभाजन विभीषिका से अभिशप्त परिवारों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों, आम नागरिकों एवं विकास भवन के समस्त कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान विभाजन विभीषिका पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। जिसमें, इस विभाजन से उत्पन्न सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक परिस्थितियों का चित्रण प्रदर्शित किया गया और विभाजन विभीषिका की त्रासदियों से गुजर चुके परिवार जनों तुलसी देवी, विनोद सिंह, घनश्याम सिंह लालवानी, नानक चंद्र, मदन आनंदानी, विनय नरूला, नरेश अरोरा, ओंकार नाथ विज को जनप्रतिनिधियों ने शाल उड़ाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित भी किया। इसमें सिंधी और जैन परिवार प्रमुख थे।
मेयर कामिनी राठौर ने कहा कि, हमें आज के दिन यह संकल्प लेना चाहिए कि हम सदैव एक रहे, विभाजनकारी शक्तियों के बहकावे में कदापि न आए।
भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, इस दिन हमारे भारत के दो टुकड़े हुए थे, हमारा प्रयास है कि जो, परिस्थितियां उस समय उत्पन्न हुई थी, ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि, आज का दिन भारत के इतिहास के काले अध्यायों में से एक है। जिसे कोई भी भारतवासी याद नहीं करना चाहेगा। लेकिन, यह घटना हम सभी को यह सबक देती है कि, विभाजनकारी शक्तियों से सदैव सावधान रहें, इस विभाजन ने हमारे अस्मिता और संप्रभुता को अत्यधिक क्षति पहुंचाई है। हमें अपनी पीढ़ियों को यह बताने की आवश्यकता है कि हमारी एकता, हमारी संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने की जिम्मेदारी आपके हाथों में है, साथ ही साथ आपको विघटनकारी शक्तियों से सावधान रहने की आवश्यकता है।
मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि, विभाजन हमेशा दुखदाई होता है, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए जरूरत है कि हम सभी को सब कुछ भूल कर एक रहने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता और समृद्धि की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर विभाजन विभीषिका में अपने प्राण गवाने वाले लोगों के लिए वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखा गया,
इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख फिरोजाबाद डॉ0 लक्ष्मी नारायण यादव एवं परियोजना निदेशक सुभाष चंद्र त्रिपाठी सहित जिला विद्यालय निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडे व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।