फिरोजाबाद ।

जनपद में चलाए जा रहे बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान के तहत थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट एएचटीयू एवं श्रम अधिकारी की टीम द्वारा सूचनाओं व सुरागरसी पतारसी के आधार पर वृहस्पतिवार को थाना क्षेत्र उत्तर के कोटला चुंगी पुल के पास उन्मूलन अभियान चलाया और 05 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराते हुए रेस्क्यू की कार्यवाही की।

रेस्क्यूम करने वाली टीम में मुख्य रूप से श्रम प्रवर्तन अधिकारी शिकोहाबाद विवेक कुमार त्रिवेदी एवं श्रम निरीक्षक अधिकारी फिरोजाबाद विनीत त्रिपाठी सहित थाना ए0एच0टी0 से थानाध्यक्ष विपिन कुमार, उ0नि0 सोबरन सिंह, उ0नि0 रविशंकर निषाद, उ0नि0 गोवर्धनराम, उ0नि0 धनपाल सिंह और म0है0का0 137 सुप्रिया सिंह शामिल रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *