….
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जसोदा चौकी के घासीपूर्वा गांव में बुधवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी।जानकारी के अनुसार घासीपूर्वा निवासी अम्भुज यादव के घर में रात करीब एक बजे चोरों ने धावा बोल दिया जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे। चोरों ने घर में रखी अलमारी व बक्से का लॉक तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों के मुताबिक चोर लगभग छह लाख पचास हजार रुपए कीमत के आभूषण और पैसठ हजार रुपए नगद ले गए। रात में जब परिजनों को चोरी की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर डायल 112 पुलिस, जसोदा चौकी प्रभारी तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। वारदात के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।