ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। सोमवार को थाना ठठिया परिसर में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी तिर्वा कुलबीर सिंह व प्रभारी निरीक्षक ठठिया जयप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी व बारावफात को शांति व सौहार्द के साथ सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की त्योहारों के दौरान आपसी भाईचारा बनाए रखें और अफवाहों से बचें। बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों विजय द्विवेदी,लल्ला अवस्थी, मो. रिजवान, सुभाष दोहरे (पूर्व प्रधान ठठिया), जयवीर सिंह उर्फ बाबा, नवाब बख्श, गुड्डू, सानू, शाहनवाज हाफिज समेत अन्य लोग मौजूद रहे।