एस पी कुशवाहा जिला ब्यूरो चीफ

देवरिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, उत्तर प्रदेश में नवचयनित कनिष्ठ लिपिकों एवं एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का राज्य स्तर से सीधा प्रसारण आज किया गया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार, देवरिया में मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में देखा गया।
सजीव प्रसारण उपरांत लोक सेवा चयन आयोग से स्वास्थ्य विभाग में लिपिक पद पर चयनित जिले के 18 नव नियुक्त कनिष्ठ लिपिकों को विकास भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने की।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीशचंद्र तिवारी, सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी तथा रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष देवरिया अलका सिंह एवं जिलाधिकारी ने नव नियुक्त लिपिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंडित गिरीश चंद्र तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में आप सभी का चयन सेवा कार्य के लिए हुआ है। आप सभी ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करें तथा हर जरूरतमंद की सेवा में तत्पर रहें।
सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि युवाओं को रोजगार के साथ जनता की सेवा का अवसर मिला है। सरकार की ओर से सौंपी गई इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाते हुए आमजन की समस्याओं का समाधान करें।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि नियुक्ति पत्र के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आप सभी को अपने कार्यों का निर्वहन ईमानदारी और निष्ठा से करना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमओ अश्विनी पांडेय, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल, राय कमलेश्वर, वर्षा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इनका हुआ है चयन
अंकित पाण्डेय, शिवानंद साहनी, दीपक कुमार पाण्डेय, वेद प्रकाश दीक्षित, सुधाकर मिश्रा, रजनीश कुमार यादव, अभिषेक चौरसिया, विकास कुमार मद्देशिया, नवीन मिश्रा, अतुल सिंह, रवि कुमार गुप्ता, उपासना यादव, राजन कुमार, विवेक कुमार, राहुल कुमार, मोहित कुमार गोड़, अवनीश शाह, अभिषेक कुमार का कनिष्ठ लिपिक में चयन किया गया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *