कायमगंज कोतवाली में लगा समाधान दिवस सीओ व इंस्पेक्टर ने सुनी जनसमस्याएं
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज कोतवाली परिसर में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में ट्रेनर सीओ अजय वर्मा व इंस्पेक्टर रामअवतार ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान गांव ढमडेरा निवासी जयवीर ने कहा कि उनके भाई ने रास्ते में शौचालय ऊंचा कर बना दिया है। इससे निकलने में दिक्कत हो रही है। मना करने पर झगड़ा करने पर आमादा है। गांव चिलसरी निवासी नेत्रपाल ने कहा गांव के की दबंग किसान ने उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया है।गांव नगला उमेद निवासी रवि कुमार ने कहा उनकी भूमि पर गांव के कुछ दबंग निर्माण कार्य में रूकावट डाल रहे हैं। नगर के मोहल्ला गंगा दरबाजा निवासी रेशमा देवी ने कहा कि उनके पड़ोसी सरकारी कालौनी के निर्माण को रोक रहे हैं। इस दौरान राजस्व निरीक्षक जगदीप सिंह व अन्य राजस्व कर्मी, हलको के कई दरोगा मौजूद रहे।
Post Comment