बेटा ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ वार करके अपनी मां को ही उतारा मौत के घाट
मुबारकपुर आजमगढ़
मुबारकपुर थाना क्षेत्र पाही मोड़ के पास मोहल्ला अमिलो में मंगलवार दिन में 12.30 बजे बेटा ने लोहे की राड से ताबड़तोड़ वार करके अपनी मां को ही मौत के घाट उतार दिया।मां मरा देखकर वह घर से भाग निकला जबतक पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचते की देर हो चुकी थी। मां ने मौके पर ही दम तोड़ दिया घटना सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना गहन जांच पड़ताल में पहुच गई।
मुबारकपुर के मोहल्ला अमिलो निवासी सुखिया देवी 60 वर्ष पत्नी उधव गोंड घर आकेली बड़ा बेटा सुनील जो मासिक रुप से विच्छिपत था ।वह शिकड़ में बांध के रखा जाता था।शिकड़ से किसी प्रकार से वह खुल गया और राड से अपनी मां के उपर कयी वार कर दिया मां गम्भीर घायल होकर गिर पड़ी और अचेत हो गई घर के सामने ही दम तोड़ दिया। पति उधव किसी काम से बाहर गया था।बेटा अमरजीत ई रिक्शा लेकर बाहर गया था घर से कुछ दूर छोटा बेटा दीपक बकरी चराने गया था।घर पर कोई नहीं था।घटना के बाद पास-पड़ोस के लोग पहुंचे तो वह मृत अवस्था में पड़ी थीं। मृतका बंगाल के गांव अतरडीहा में चौका वर्तन करती थी।पति ठेला लगता था।तीन पुत्र अविवाहित थे। जबकि चार पुत्रियां सविता,सरिता,सुनीता एवं उषा विवाहित हैं।
Post Comment