ग्राम हरलालपुर में ग्रामीणों ने डंपरो को सड़क पर रोक कर किया हंगामा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241110-WA0048-1024x930.jpg)
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम हरलालपुर के ग्रामीणों ने खनन से भरे ओवरलोड वाहनों को सड़क पर रोक कर जमकर हंगामा करते हुए खानन से भारे वाहनों को वापस लौटा दिया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया की खानन से ओवरलोड भरे डंपर सड़कों पर तेज स्पीड के साथ ले जाते हैं आबादी क्षेत्र है सड़के भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है कभी भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने खनन से भरे डंपरों को सड़क पर रोक कर विरोध किया है और खनन से भरे डंपरों को वापस लोटा दिया है।और उनको हिदायत दी गई है कि आगे से कोई भी डंपर इस सड़क एवं आबादी क्षेत्र से नहीं गुजरेगा।
Post Comment