×

पुलिस ने ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।

– 10 नवंबर को एक मकान में पाए गए थे एक ही परिवार के तीन सदस्यों के शव।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
पुलिस द्वारा तीन दिन पूर्व एक मकान में मिले तीन शवों के मामले का खुलासा करते हुए हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि दिनांक 10 नवंबर को कोतवाली शहर पुलिस को थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मिर्दगान खस्सो के एक मकान में एक बुजुर्ग दंपत्ति मंसूर उर्फ भूरा पुत्र महबूब उम्र करीब 60 वर्ष जुबेदा पत्नी मंसूर उम्र करीब 60 वर्ष तथा उनके पुत्र याकूब का शव प्राप्त हुआ था । जिससे पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मर गया था। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण स्थानीय पुलिस फील्ड यूनिट डॉग स्क्वायड टीम के साथ तत्काल पर मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था पुलिस को घटनास्थल से चाकू पेटकर वे ईट बरामद हुई थी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना का अनावरण करने हेतु 6 पुलिस टीमों का गठन किया गया था। घटना का समाचार ईस्ट इंडिया टाइम समाचार पत्र में प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था। पुलिस कार्यवाही के दौरान अभियोग में प्रकाश में अभियुक्त नाजिम उर्फ नाजू पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मिर्दगान खस्सो बिजनौर को गिरफ्तार किया गया था अभियुक्त की निशानी पर अभी के घर से अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहनी हुई पेंट व शर्ट तथा चप्पल बरामद हुई थी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त नाजिम द्वारा बताया गया कि दिनांक 10 नवंबर 2024 की रात्रि में पड़ोस में ही बज रहे डीजे पर डांस को लेकर नाजिम उपरोक्त की मृतक याकूब से धक्का मुक्की हुई थी जब डीजे बंद हो गया तो उसके बाद दोनों बाहर आ गए।तथा दोनों ने फ्लूड से नशा किया। नशे की हालत में याकूब ने कहा कि उसके पास चोरी का सोना है। चोरी के सोने होने के लालच में नाजिम याकूब के साथ उसके घर चला गया। घर पहुंचने पर याकूब के पिता मंसूर ने दरवाजा खोला था जो नशे की हालत में था। दरवाजा खोलने के उपरांत मंसूर जाकर सो गया। इसके पश्चात नाजिम व याकूब ने खाना खाया खाना खाने के उपरांत याकूब भी सो गया। याकूब के सोने के पश्चात अभियुक्त ने बाहर जाकर कमरे का हैंडल चढ़ा दिया क्योंकि याकूब के पिता नशे में थे इसीलिए अभियुक्त ने पहले चाकू से याकूब की मां की हत्या की उसके पश्चात उसने याकूब के पिता जो की नशे की हालत में थे उनकी पेंचकस व चाकू से हत्या कर दी। इसके पश्चात अभियुक्त ने याकूब के पास पहुंचकर याकूब पर ईंट तथा चाकू से वार कर उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियोग में नामित अन्य व्यक्तियों की घटना में संलिप्ता नहीं पाई जा रही है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मृतक याकूब भी एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति था। जिसके विरुद्ध पूर्व में कई मुकदमे पंजीकृत हैं।

Post Comment

You May Have Missed