पत्रकार ने कमर दर्द से परेशान रिक्शा चालक को कमर बेल्ट की भेंट।
रिपोर्ट अशोक कुमार।
बिजनौर/धामपुर।
कहा जाता है कि नर सेवा,नारायण सेवा इसी कहावत को सार्थक करते हुए जनपद बिजनौर के नगर धामपुर निवासी पत्रकार मुनीश उपाध्याय द्वारा कमर दर्द से परेशान एक रिक्शा चालक को सप्रेम कमर बेल्ट भेंट की गई है। इस संबंध में पत्रकार मुनीश उपाध्याय द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि तहसील धामपुर के ग्राम अमखेड़ा निवासी रिक्शा चालक जो किराए की रिक्शा लेकर बा मुश्किल अपने परिवार का पेट पाल रहा है। कुछ समय पूर्व कार्य करते हुए उसकी कमर के ऊपर दो पहिया वाहन गिर गया था जिस कारण उसके कमर की रीढ़ की हड्डी में समस्या उत्पन्न हो गयी है। तथा कमर में दर्द रहने लगा है। डॉक्टर द्वारा उसको कमर में बेल्ट लगाने की सलाह दी गई। परंतु गरीब रिक्शा चालक गरीबों के कारण कमर बेल्ट खरीदने में स्वयं को असमर्थ महसूस कर रहा था। जब यह बात पत्रकार मुनीश उपाध्याय की जानकारी में आई। तो उनके द्वारा रिक्शा चालक का पता लगाकर उसको कमर दर्द की बेल्ट से प्रेम भेंट की गई। बेल्ट पाकर रिक्शा चालक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Post Comment